Raksha Bandhan 2025 इस साल 9 अगस्त को मनाया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी राखी का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते की मजबूती का प्रतीक बनेगा। लेकिन इस बार कुछ अलग है — अब राखी सिर्फ रस्म नहीं रही, बल्कि रिश्तों को नए ढंग से जताने का एक जरिया बन चुकी है।
जहां पहले बहनें सिर्फ राखी और मिठाई के साथ भाई के घर जाती थीं, अब वे अपने साथ यादों से भरी चीजें लेकर जाती हैं। जैसे खुद लिखा हुआ लेटर, फोटोबुक या बचपन की कोई चीज़ जो भाई को आज भी खुश कर दे। भाई भी अब सिर्फ गिफ्ट देने के बजाय बहन के लिए दिन को स्पेशल बनाने की कोशिश करते हैं — जैसे साथ डिनर प्लान करना, किसी पुराने जगह जाना या फिर कोई सरप्राइज देना।
सोशल मीडिया पर भी इस बार राखी का क्रेज़ बढ़ा हुआ है। Instagram, YouTube और Threads पर भाई-बहन अपनी कहानियां, रील्स और वीडियोज़ के जरिए इस त्योहार को और पर्सनल बना रहे हैं। #rakshabandhan2025 जैसे हैशटैग पहले से ही ट्रेंड में हैं।
ऑनलाइन गिफ्टिंग भी इस बार बड़ा रोल निभा रही है। Ferns N Petals, Amazon और IGP जैसी साइट्स पर राखियों और गिफ्ट्स का खास कलेक्शन उपलब्ध है। लोग अब अपने गिफ्ट्स में पर्सनल टच देना चाहते हैं — नाम, फोटो या कोई खास मैसेज के साथ।
Raksha Bandhan 2025 में ये साफ हो गया है कि परंपरा और मॉडर्न सोच एक साथ चल सकते हैं। ये त्योहार अब सिर्फ कलाई पर राखी बांधने का नहीं, बल्कि दिल से जुड़ने का मौका बन चुका है।